Hello दोस्तों आपको कोरोना वायरस के बारे में तो पता ही होगा, की इस की वजह से पूरी दुनिया भर में कितनी परेशानी हुई है, और ये वायरस कैसे ग्लोबल हेल्थ इमरजेंसी बन गया | जिसे की इस वायरस के बारे में कई सारे परीक्षाओ में इंटरव्यू में इसे जुड़े कई सारे सवाल पूछे जाते है, इस लिए आज हमने कोरोना वायरस से जुड़े हुए कुछ छोटे-छोटे सवालो के जवाब दिए हुई है, जिसे आप निचे से पढ़ सकते है |
Covid-19 Gk Questions & Answers in हिन्दी [1 to 10]
:- विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO)
🔷 कोरोना वायरस का नाम कहां से पड़ा ?
:- crown-like projection जैसे अनुमानों के कारण
🔷 कोरोना वायरस के नये वायरस को अस्थाई रूप से क्या नाम दिया गया है ?
:- 2019-nCov
🔷 देश में कोरोना वायरस की वैक्सीन का पहला मानव ट्रायल शुरू हुआ है ?
:- अमेरिका
🔷 किसने ‘COVID एक्शन प्लेटफॉर्म लॉन्च किया है ?
:- WHO
🔷 किसने कोरोना वायरस को ‘अंतर्राष्ट्रीय आपातकाल’ घोषित किया है ?
:- विश्व स्वास्थ्य संगठन
🔷 WHO द्वारा कोरोना वायरस को क्या नाम दिया गया है ?
:- COVID-19
🔷 मनुष्य में कोरोना वायरस किस संक्रमण के कारण होता है ?
:- श्वास तंत्र संक्रमण
🔷 कोरोना वायरस किस प्रकार का वायरस है ?
:- यह आरएनए वायरस है
🔷 कोरोना वायरस का पहला मामला भारत के किस राज्य में मिला था ?
:- केरल
Covid-19 Gk Questions & Answers in हिन्दी [11 to 20]
🔷 किस सोशल मीडिया प्लेटफार्म ने ‘Coronavirus Information Hub’ को लॉन्च किया है ?
:- व्हाट्सएप
🔷 अमेरिका की किस कंपनी ने ‘एजुकेशनल कोरोना वायरस’ वेबसाइट लॉन्च की है ?
:- गूगल
🔷 किस देश ने कोरोनावायरस से निपटने के लिए मात्र 10 दिन में 1000 बिस्तरों वाला अस्पताल तैयार किया है ?
:- चीन
🔷 किस देश ने COVID-19 के खिलाफ लड़ने के लिए ‘महामारी रोग अधिनियम 1897’ लागू किया है ?
:- भारत
🔷 कोरोना वायरस के गंभीर मामले को देखते हुए केंद्र सरकार ने किस फोर्स का गठन किया है ?
:- टास्क फोर्स
🔷 कोरोना वायरस का सीधा प्रभाव मानव शरीर में कहां पड़ता है ?
:- श्वसन तंत्र पर
🔷 किस बैंक ने कोरोनावायरस महामारी के चलते ‘आपातकालीन ऋण सुविधा’ की शुरुआत की है ?
:- भारतीय स्टेट बैंक
🔷 कोरोना वायरस 2019 का पहला केस कहां सामने आया ?
:- चीन के हुबेई प्रांत की राजधानी वुहान में
🔷 WHO ने किस साल में कोरोना वायरस को वैश्विक महामारी घोषित किया था
:- मार्च, 2020 में
🔷 भारत देश में कोरोना वायरस को महामारी घोषित करने वाला पहला राज्य कौन सा था
:- हरियाणा
Covid-19 Gk Questions & Answers in हिन्दी [21 to 30]
🔷 भारत देश में सबसे पहले पूर्ण कर्फ्यू कौन से राज्य ने लगाया था
:- पंजाब
🔷 भारत देश में कोरोना वायरस की वजह से सबसे पहले मौत किस रज्य में हुई थी
:- कर्नाटक में हुई थी
🔷 कोरोना प्रभावित देशो को विश्व बैंक ने कितने पैसे दिए थे
:- 12 अरब डॉलर
🔷 Covid-19 वायरस से संक्रमित होने वाले सबसे पहले प्रधानंत्री कौन है
:- बोरिस जॉनसन
🔷 कोरोना वायरस के इलाज के लिए भारत का पहला प्लाज्मा बैंक कहा खोला गया था
:- दिल्ही
🔷 Covid-19 वायरस से मुक्त होने वाला सबसे पहला यूरोपीय देश कौन सा है
:- स्लोवेनिया
🔷 कोरोना वायरस के वैक्सिन का पहला मानव ट्रायल किस ने किया था
:- अमेरिका
🔷 कोरोना वायरस कितने प्रकार के होते है
:- सात प्रकार के
🔷 कोरोना वायरस का नाम किस भाषा से उत्त्पन्न हुवा है
:- लेटिन भाषा से
🔷 भारत में कोरोना वायरस से सबसे पहले कौन से राज्य ने लॉकडाउन किया था
:- राजस्थान
Covid-19 Gk Questions & Answers in हिन्दी [31+...]
🔷 विदेशो में फसे हुई भारतीय नागरिको को घर लाने के लिए कौन सा मिशन किया था
:- वंदे भारत मिशन
🔷 कोरोना वायरस किस प्रकार का वायरस है।
:- ये RNA वायरस है
🔷 कोरोना वायरस का सबसे पहला केस कहा सामने आया था
:- चीन में
🔷 कोरोना वायरस का सबसे पहला केस कौन से साल में आया था
:- 2019 में
🔷 UNCTAD रिपोर्ट के अनुसार भारत कोरोना वायरस के कारण प्रभावित अर्थ व्यवस्था में किस स्थान पर है
:- 10 में स्थान पर है
🔷 भारत सरकार ने कोरोना से जुडी हुई कौन सी App को लॉन्च किया था
:- कोरोना कवच