Plane में पानी (Water) ले जाना मना क्यों है ?...
वैसे तो आप Plane में पानी की बॉटल को लेजा सकते है, लेकिन आप सुरक्षा जांच करने के बाद एयरपोर्ट के अंदर से खरीदी हुई पानी की बॉटल को ही अपने साथ लेकर जा सकते है | कुछ सुरक्षा के नियम की वजह से ऐसा किया जाता है
अगर आपको कोई द्रव्य लेजाना हो तो आप 100 मिली लीटर तक की बोतलों में उसे लेजा सकते है, लेकिन ये अलग-अलग देशो में द्रव्य की मात्रा और सुरक्षा से संबंधि नियम भी अलग हो सकते है | जियादा तर आप लोग जिस एयरलाइन से Travel करने वाले है, उस एयरलाइन की Website पे आपको सारी जानकारी मिल जाएगी, की प्लेन में किया लेजा सकते है और कितना लेजा सकते है | इस के इलावा सुरक्षा के सम्बंधित सभी जानकारी आपको वेबसाइट पर मिल जायेगी |