ऑपरेशन शील्ड (SHIELD) Full From || Hindi

ये ऑपरेशन दिल्ली सरकार द्वारा किया गया, इस ऑपरेशन में उन्होंने कोरोना वायरस से प्रभावित 21 जितने इलाको में  ऑपरेशन शील्ड SHIELD को लॉन्च किया था | इस ऑपरेशन में अलग-अलग तरीके से कोरोना से लड़ने के लिए और कोरोना वायरस से बचने के लिए कदम उठाये गए | ऑपरेशन शील्ड (SHIELD) का में कई सारे अलग-अलग काम किए गई जो निचे बताया हुवा है | 

ऑपरेशन शील्ड (SHIELD) Full  From
ऑपरेशन शील्ड (SHIELD) Full  From

:-   ऑपरेशन शील्ड  SHIELD 

S का मतलब जिस जगह पे कोरोना वायरस का प्रभाव जियादा हो उसे सील करना, यानिकि उस जगह से न कोई बाहर जाएगा और ना कोई अंदर आएगा | 

H का मतलब  -  होम क्वारैंटाइन (Home Quarantine)  -  जिस लोगो को कोरोना हुवा है वो लोग घर के बहार नहीं निकल सकते है, यानिकि वो लोग घर में ही रहे बाहर न निकले | 

I का मतलब -  आइसोलेशन (Isolation)  -  कोरोना संक्रमित लोग पूरी तरह से आइसोलेट किए जाएंगे। संक्रमितों के फोन ट्रेस होंगे ताकि उनसे मिलने वाले लोग भी आइसोलेट किए जा सकें।

E का मतलब  -  एसेंशियल सप्लाई (Essential Supply)  -  कोरोना के बढ़ाते प्रभाव से लगभग सभी जगह पे Lockdown था, जिसे की सभी चीजे बंध थी, ऐसे समय में जरुरियतमंद लोगो को जरुरी सामान पहुचाया जाये | 

L का मतलब  - लोकल सैनिटाइजेशन (Local Sanitization)  -  इस कस मतलब है, की जिस जगह पे कोरोना वायरस का प्रभाव है, उस जगह पे दवा का छिटकाव किया जायेगा | उसे पूरी तरह से सैनिटाइज (Sanitize) कर दिया जायेगा | 

D का मतलब  -  डोर टू डोर चेकिंग (Door to door checking)  -  इस में हेल्थ वर्कर्स घर-घर जाकर लोगो को चेकिंग करते है की किसी को कोरोना वायरस के लक्षण तो नहीं है, जिस लोगो में वायरस के लक्षण  मिलते है,उसे आइसोलेट करके उसे टेस्टिंग करते है | 

एक टिप्पणी भेजें

1 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.
safyrkaeser ने कहा…
How to earn more than $500,000 from casino gambling in the state
The only way 여주 출장샵 to make money is to bet on your favorite slots. 여수 출장안마 The game that you won't win is 경주 출장마사지 to play it at any online 양주 출장마사지 casino. 시흥 출장마사지