साप के काटने पर क्या करे और क्या ना करे
( Saap ke katne par kiya kare or kiya na kare )
साप या नाग एक ऐसे जंतु हे जो धरती पे मोजूद सबसे जहरीले जंतु मेसे एक है | साप को हिन्दू धर्म में देवता मानते है हिन्दू धर्म के लोग सापो की पूजा करते है
जब साप काटता है तो पीड़ित व्यक्ति की मृत्यु भी हो सकती है | साप जब काटता हे तो हमें पता नहीं होता की किया करे और किया नहीं ऐसे समय में मरीज की जान भी जा सकती है इस लिए आज हम जाने गे की साप के काटने पर क्या करे और क्या नहीं |
- साप के काटने पर क्या करे और क्या ना करे ( Saap ke katne par kiya kare or kiya na kare )
= मरीज को चलने ना दे | क्यो की चलने पे मास पेशियो की खिचाव से जहर शरीर में तेजी से फैलता है|
= मरीज को सीधा ही लेटकर रखे ,और जियादा हलनचलन करने ना दे वरना मरीज के शरीर में जहर जियादा जल्दी फेल सकता है |
= मरीज साप काटने के बाद बेहोश हो सकता हे लेकिन मरीज को बेहोश ना होने दे | और अगर मरीज बेहोशी की हालत में हे तो उस की सांसो पे धियान दे और गर्माहट देने का पूरा प्रयाश करे |
= मरीज को शांत रखने की कोशिश करे,मरीज जितना उत्तेजित रहेगा और हलनचलन करेगा उतना उसका रक्तचाप भी उसी गति से बढ़ेगा |
= मरीज को अगर हाथ में सापने कटा है ,तो उसे निचे की तरफ ही लटका कर रखे ताकि जहर हदय यानि दिल तक पहुंच ने में वक्त लगे |
= मरीज को साप डस ने की जगह से 2 इंच ऊपर कपडे की पट्टी या रस्सी कसकर बांध दे | पट्टी लगभग 1 इंच चौड़ी होनी चाहिए और वो 20 मिनिट के अंदर बांध देना चाहिए |और पट्टी को इतना टाइट भी नहीं बांधे की खून का प्रभाव पूरी तरह बंध हो जाये |
⏹ You-Know.in के बारे में जाने
दोस्तों ये थी साप के काटने पर क्या करे और क्या ना करे || You-Know.in इस के बारे मे कुछ जानकारी तो ये जानकारी आपको केसी लगी इस के बारे में आप मुझे Comment कर के बताना और ये जानकारी अच्छी लगी होतो इसे अपने दोस्तों के साथ Share करे
तो दोस्तों You-Know.in इस Web Site में आपको कुछ अलग जानकारी और अजब-गजब GK Question के Answers मिलेंगे और वो भी हिन्दी भाषा में
दोस्तों आपको इस SITE से कुछ जानने को मिला हो तो आप हमारे SITE को Follow करे | You-Know.in
ये जरूर पढ़े :-
⏹ झिझक या शर्म कैसे दूर करे ...... Click Here
⏹ USB का अविष्कार किस ने किया था और USB का पूरा नाम जाने ...... Click Here
⏹ पेट्रोल ⛽ को फ्रीज🌡 में रख दे तो किया होगा ,किया वो बर्फ बनेगा ?...... Click Here