गाँधी जी को मारने वाले नाथूराम गोडसे की अस्थिया को सुरक्षित क्यो रखा गया है
सायद जियादा तर लोग जानते नहीं होंगे मगर नाथूराम विनायक गोडसे यानिकि नाथूराम गोडसे की अस्थिया को आज तक नदी में प्रवाहित नहीं किया गया है | ऐसा क्यों किया गया हे इस के बारेमे आज हम जाने गे |
नाथूराम गोडसे ने गाँधी जी को 30 जनवरी 1948 में गोली मारकर हत्या की थी | जिस के बाद 8 नवंबर 1949 में अदालत ने नाथूराम गोडसे को मृत्युदंड की सजा सुनाई थी और उस के बाद नाथूराम गोडसे को 15 नवंबर 1949 को अम्बाला जेल में गोडसे को फांसी दी गई थी |
नाथूराम गोडसे की अस्थिया पुणे के शिवजी नगर में स्थित इमारत के एक कमरे में सुरक्षित रूप से राखी गई है | नाथूराम की भत्रीजी हिमानी सावरकर के अनुसार नाथूराम गोडसे ने अपने परिवार से अंतिम इच्छा को जाहिर करते हुई कहा था ,की उनकी अस्थियो को तब तक संभाल कर रखा जाये जब तक सिंधु नदी स्वतंत्र भारत में समाहित न हो जाय और अखंड भारत स्थापित न हो जाये | ये सब पूरा हो जाने के बाद मेरी अस्थियो को सिंधु नदी में प्रवाहित की जाये | इस कारण नाथूराम गोडसे के परिवार वालोने उसकी अस्थियो को आज तक सुरक्षित रखी हुई है |
⏹ You-Know.in के बारे में जाने
दोस्तों ये थी गाँधी जी को मारने वाले नाथूराम गोडसे की अस्थिया को सुरक्षित क्यो रखा गया है || You-Know.in इस के बारे मे कुछ जानकारी तो ये जानकारी आपको केसी लगी इस के बारे में आप मुझे Comment कर के बताना और ये जानकारी अच्छी लगी होतो इसे अपने दोस्तों के साथ Share करे
तो दोस्तों You-Know.in इस Web Site में आपको कुछ अलग जानकारी और अजब-गजब GK Question के Answers मिलेंगे और वो भी हिन्दी भाषा में
दोस्तों आपको इस SITE से कुछ जानने को मिला हो तो आप हमारे SITE को Follow करे | You-Know.in
ये जरूर पढ़े :-
⏹ झिझक या शर्म कैसे दूर करे ...... Click Here
⏹ USB का अविष्कार किस ने किया था और USB का पूरा नाम जाने ...... Click Here
⏹ पेट्रोल ⛽ को फ्रीज🌡 में रख दे तो किया होगा ,किया वो बर्फ बनेगा ?...... Click Here