Micro USB की जगह अब Type C क्यों आने लगे है
( Micro USB ki jagah ab Type C kyo ane lage hea )
आज कल सभी Smart Phones के साथ Micro USB की जगह पे अब USB Type C आने लगा है | ऐसा क्यों हो रहा हे आज इस के बारे मे जानेगे | तो आज हम USB Type C के बारे मे कुछ अलग-अलग जानकारी देंगे जो नीचे मुजब दी हुई है |
- Table Of Contents
- USB के कितने प्रकार है | ( How many types of USB )
- USB Type C क्या है | ( What is USB Type C )
- Micro USB की जगह अब Type C क्यों आने लगे है| ( Why is Type C coming instead of Micro USB )
- USB Type C के क्या फायदे है | ( What are the advantages of USB Type C )
- Micro USB और Type-C में अंतर क्या है ( What is the difference between Micro USB and Type-C )
- USB के कितने प्रकार है ( How many types of USB )
वेसे तो USB के Connectors के बहुत सारे Version मोजूद है जोकि अपने DTRs के हिसाब से Vary करते है | अभी तक USB Type के 3 प्रकार हुए है
USB Type A
USB Type B
USB Type C
USB में Mini USB ,Micro USB और USB में अभी तक 6 वर्जन है और सभी वर्जन की स्पीड ,वर्जन और नाम अलग-अलग है | जिस की पूरी जानकारी नीचे दी हुई है |
वर्जन नाम || लांच की गई वर्ष || स्पीड
USB 1.0 || सन 1996 || 3 Mbps
USB 1.1 || सन 1998 || 12 Mbps
USB 2.0 || सन 2000 || 480 Mbps
USB 3.0 || सन 2008 || 5 Gbps
USB 3.1 || सन 2013 || 10 Gbps
USB 3.2 || सन 2017 || 20 Gbps
2. USB Type C क्या है ( What is USB Type C )
USB Type C , USB Type A और B के बाद अब ये USB Type C का नया प्रकार है | जिस में काफी सारे नये फीचर्स दिए हुई है | ये दिखने में तो USB Type B की तरह ही दिखता है मगर इस का आकार थोड़ा छोटा है | USB Type C इस समय लगभग सभी Smart Phone के साथ आता है ,और इस में आपको कई सारे फ़ीचर्स भी मिलते है | जैसे की फास्ट चार्जिंग मिलती हे ,कैमरा जेसे बाकि के छोटे-मोटे डिवाइस को आप कंप्यूटर ,लेपटॉप से जोड़ सकते है | इन सभी के इलावा USB Type C सबसे तेज डाटा को ट्रांसफर करता है |
Micro USB Type 2.0 से 20 वाट तक की पावर ट्रांसफर हो सकती है | मगर USB Type C से आप 100 वाट तक की पावर को ट्रांसफर कर सकते है | वैसे ही डाटा को भी आप जियादा तेज़ ट्रांसफर कर सकते है | ,वैसे जो USB सबसे लेटेस्ट होता हे वो USB सबसे तेज़ डाटा ट्रांसफर और चार्जिंग करता है ,और उस में आपको कई सारे फीचर्स भी मिलते है | इसे आपको पता चल गया होगा की USB Type C किया है
3. Micro USB की जगह अब Type C क्यों आने लगे है ( Why is Type C coming instead of Micro USB )
आज कल सभी Smart Phones में USB Type C आने लगे है ,ऐसा क्यों हो रहा हे इस के बारे में आपने जरूर सोचा होगा | USB Type C Data Transfer करने की सबसे तेज Technology है और तो और USB Type C से आप अपने Smart Phones को भी सबसे तेज चार्ज कर सकते हो | वैसे तो यही मुख्य कारण हे की आब सभी Smart Phones में USB Type C आने लगा है |
USB Type A और Type B को डिवाइस से कनेक्ट करते समय हमें उसका उल्टे सिथे का धियान रखना होता था लेकिन USB Type C इस उल्टे सीधे की समस्या के लिए वरदान है आप USB Type C को कैसे भी उपयोग में ले सकते है | USB Type C खास कर तेज़ गति से डाटा को ट्रांसफर करने के लिए बनाया गया है | आज के समय में सभी लोग चाहते हे की उसका काम जल्दी से जल्दी हो जाए और उसे जियादा इन्तेजार न करना पड़े ,USB Type C कई सारी खूबियों के साथ आता है | यही वजह हे की अब Micro USB की जगह Type C आने लगा है |
4. USB Type C के क्या फायदे है ( What are the advantages of USB Type C )
- USB Type C ये USB Type A और B से भी नया वर्जन हे ,जिसे USB Type A और B से जियादा ही फीचर देखने को मिलते है |
- USB Type C को आप उल्टा या सीधा कैसे भी लगा सकते है |
- USB Type C में आपको 100 वाट तक की पावर को ट्रांसफर कर सकता है |
- यानिकि USB Type C से आप अपने स्मार्टफोन को पांच गुना तक तेज चार्ज कर सकते है |
- इस के साथ-साथ आप अपने डाटा को भी तेज़ ट्रांसफर कर सकते हो |
- USB Type C की मदद से आप Audio और Video को भी ट्रांसफर कर सकते हो |
- काफी सारे काम आप सिर्फ USB Type C की मदद से कर सकते हो वो भी काफी तेज ,USB Type C के काफी सारे फायदे है |
5. Micro USB और Type-C में अंतर क्या है ( What is the difference between Micro USB and Type-C )
वैसे तो आपको पता होगा की Type C के लिया किया फायदे और क्या फीचर्स है ,लेकिन अब जाने गे की Micro USB और Type-C में क्या अंतर है |
- अगर हम Micro USB और Type-C के बिच के साधारण सी मगर सबसे सबसे अच्छी अंतर की बात करे तो Micro USB को डिवाइस में लगते समय हमें इस का उल्टा और सीधा भाग को देखना पड़ता है | लेकिन Type C में आपको सीधे या उल्टा देखने की जरूर नहीं हे ,Type C को आप उल्टा सीधा कैसे भी लगा सकते हो ,जिस के बारेमे आप लोग जानते ही होंगे या यही खूबी की वजह से जियादा तर लोग Type C को पहचानते होंगे |
- Micro USB और Type-C के बिच एक बहुत छोटा सा और Basic अंतर है | USB Type C से आप Audio Device और Video Device को कनेक्ट कर सकते है | इस के साथ-साथ Audio और Video को भी ट्रांसफर कर सकता है |
- USB Type C का और एक बड़ा फायदा हे की Type-C से आपने डिवाइस को 100W तक की पावर सप्लाई कर सकता है ,जबकि Micro USB में आप जियादा से जियादा 60W तक की पावर को सप्लाई कर सकता है |
- USB Type C होने से ही आपके डिवाइस को फ़ास्ट चार्ज या फ़ास्ट डाटा ट्रांसफर नहीं करेगा उस के लिए हमें उसके वर्जन को भी देखना होगा |
USB Type C के साथ USB 3.1 Fast Charging और Data Transfer देता है |
USB Type C के साथ USB 3.0 से धीमा होगा 3.1
USB Type C के साथ USB 2.0 से धीमा होगा 3.0
यानिकि जो दूसरी तरह बताऊ तो जो USB 3.0 ,3.1 या 3.2 जो Type C 2.0 पर Based है ,तो वो सामान्य रूप से काम करेगा |
- Micro USB और Type-C में से Type C सबसे अच्छा हे क्यों की Type C एक ही Ports से आप कई सारे काम कर सकते हो वो भी सबसे तेज़ और कम समय में कर सकते है | जब की Micro USB से आप ये सब नहीं कर सकते है |
⏹ You-Know.in के बारे में जाने
दोस्तों ये थी Micro USB की जगह अब Type C क्यों आने लगे है || You-Know.in इस के बारे मे कुछ जानकारी तो ये जानकारी आपको केसी लगी इस के बारे में आप हमें Comment कर के बताना और ये जानकारी अच्छी लगी होतो इसे अपने दोस्तों के साथ Share करे ,इस जानकारी में आपको कुछ दिकत या नहीं समझ में आये तो आप कमेंट करदेना में आपके लिए उस का भी सोलुस्टियन लेके आएंगे |
तो दोस्तों You-Know.in इस Web Site में आपको कुछ अलग जानकारी और अजब-गजब GK Question के Answers मिलेंगे और वो भी हिन्दी भाषा में
दोस्तों आपको इस SITE से कुछ जानने को मिला हो तो आप हमारे SITE को Follow करे | You-Know.in
ये जरूर पढ़े :-
⏹ झिझक या शर्म कैसे दूर करे ...... Click Here
⏹ USB का अविष्कार किस ने किया था और USB का पूरा नाम जाने ...... Click Here
⏹ पेट्रोल ⛽ को फ्रीज🌡 में रख दे तो किया होगा ,किया वो बर्फ बनेगा ?...... Click Here