Bike में पेट्रोल कितने दिनों में खराब होता है ?
वैसे तो पेट्रोल ,डिसल ,केरोसिन ,प्राकृतिक गैस ये सब Crude Oil यानिकि कच्चे तेल से बनता है | जोकि जमीन के नीचे कई सालो से पड़ा हुवा होता है ,जोकि बिगड़ता नहीं है ,कच्चे तेल मेसे पेट्रोल को बनाया जाता है ,कच्चे तेल को 110℃ तापमान तक गरम करे तो पेट्रोल मिलता है | जिस में कई सारे अलग-अलग केमिकल को मिला कर पेट्रोल को बनाया जाता है | पेट्रोल के बिगड़ ने की मुख्य कारण ये हे की पेट्रोल बनाते समय इस में Ethanol भी मिलाया जाता है जिस की वजह से Petrol की Life कम हो जाती है ,
पेट्रोल को किसी वजह से लंबे समय तक रखा जाये तो वो बिगड़ जाता है | पेट्रोल कितने समय तक ख़राब हो वो तापमान में आधार होता है ,वैसे तो Petrol 30 दिनों में ख़राब होना शुरू हो जाता है | और 6 महीने में पूरी तरह ख़राब हो जाता है ,और आपकी गाड़ी जहा पे खड़ी हो उस जगह का तापमान नार्मल तापमान से जियादा होता है ,तो पेट्रोल 3 महीने में बिगड़ जाता है | जो उस के बाद गाड़ी को उपयोग करे तो गाड़ी के इंजन के लिए वो पेट्रोल अच्छा नहीं है जिसे गाड़ी का इंजन बिगड़ सकता है | इस लिए अगर आपकी गाड़ी जियादा समय से एक जगह पे खड़ी है बाद आप गाड़ी को चालू कर रहे हो तो आप टंकी में से पुराना पेट्रोल निकल के नया पेट्रोल डालके गाड़ी को उपयोग कर सकते हो |