18+ की उम्र में ये 5 बातो का धियान रखना चाहिए
जियादा तर 18+ के लोग अपनी इस उम्र में कुछ बातो का धियान नहीं रखते है ,और फिर बाकि की उम्र में पछताते है | 18+ की उम्र में कुछ गलत काम और गन्दी आदतों ,या गलत लोगो के साथ रहकर वो गन्दे आदतों में पड़ जाते हे सेवन करने लगते है और इस तरह अपने जीवन में गलत रास्ते पे चले जाते है | इस लिए आज हम 18+ की उम्र में किन 5 बातो का धियान रखना चाहिए | इस बारे में आपको 5 बाटे बताए गे | जो की नीचे दी हुई है | .
18+ की उम्र में ये 5 बातो का धियान रखना चाहिए |
- इस 18 की उम्र में किसी भी चीज यानिकि कोय भी सेवन की लत नहीं लगानी चाहिए | वरना कब आपकी जवानी बीत जाएगी पता ही नहीं चलेगा और सेवन करने से आपके शरीर को नुकसान पोहचायेगा वो अलग इस लिए आपको कोई भी सेवन या भूरी चीज की लत नहीं लगानी है | आप गन्दे लोगो से और गन्दे आदतों से यानिकि सेवन करने वाले लोगो से दूर रहे |
- अगर आप 18 से लेकर 30 की उम्र में कोई गलत आदत या सेवन की आदत नहीं करेंते हो और आप इस 18 से 30 की उम्र में अपनी लाइफ को एक अच्छे लेवल पे लेके चले जाते हो तो ,आपको बाकि की उम्र में एक अच्छी और स्वस्थ जीवन अपने परिवार के साथ बिता सकते हो
- 18 से 30 की उम्र में आपको प्यार यानिकि लड़का लड़की एक दूसरे की तरफ जल्दी अट्रेक्ट हो जाते हे ,इस के बाद धोखे देंगे ,दोस्त धोके देंगे ,रिश्तेदर ताना मरेंगे समाज के लोग कुछ कहेगे लेकिन आपको उनकी बात को इग्नोर करना होगा क्योकि ,अगर आप इन मुसीबतो में फास गई की इसने मेरे साथ ऐसा क्यों किया तो आपकी दलदल में फसने समान स्थिति में होंगे
- 18 से 25 की उम्र में हम किसी भी काम को या पढाई को सीरियस नहीं लेते है ,क्योकि उस काम का या पढाई का हमें रिजल्ट नहीं पता इस वजह से ,आपने बहुत बार परिवार के लोग से ये सुना होगा की अभी वक्त है ,मेहनत कर के कुछ बन जाओ ,वरना हमारी उम में आने के बाद पसतावो गे ,वो बिलकुल सही कहते है ,हमें उनकी बात माननी चाहिए और हमें इस उम्र में अपनी लाइफ में कुछ अच्छा कर लेना चाहिए | जिसे बाकि बची जिंदगी अच्छे से परिवार के साथ बिता सके |
- इस उम्र में आपको ये बात समज़नी पड़ेगी की वक्त बहुत किमती है इस वक्त में आप कोई गलत रास्ते पे या गलत संगत मत बनाये | ये वक्त वापस नहीं आने वाला इस वक्त को फालतू में गवाने के बदले आप इस वक्त को अपने जीवन के लक्ष्य के पति मेहनत करे |
- अगर आप इस उम्र में घर में एक जिमेदार व्यक्ति हो तो आपको ये बात धियान रखनी चाहिए की बढ़ती उम्र के साथ-साथ आप बहुत कुछ शिखना भी होगा ,आप अपने इंटरेस्ट के हिसाब से काम सिख सकते है और आप अपने परिवार के बड़े लोगो से भी काम सिख सकते है | और आप अपने लक्ष्य की और मेहनत कर सकते है |
⏹ You-Know.in के बारे में जाने
दोस्तों ये थी 18+ की उम्र में ये 5 बातो का धियान रखना चाहिए || You-Know.in इस के बारे मे कुछ जानकारी तो ये जानकारी आपको केसी लगी इस के बारे में आप हमें Comment कर के बताना और ये जानकारी अच्छी लगी होतो इसे अपने दोस्तों के साथ Share करे ,इस जानकारी में आपको कुछ दिकत हो तो आप हमें कॉन्टेक्ट कर सकते है |
तो दोस्तों You-Know.in इस Web Site में आपको कुछ अलग जानकारी और अजब-गजब GK Question के Answers मिलेंगे और वो भी हिन्दी भाषा में
दोस्तों आपको इस SITE से कुछ जानने को मिला हो तो आप हमारे SITE को Follow करे | You-Know.in
ये जरूर पढ़े :-
⏹ झिझक या शर्म कैसे दूर करे ...... Click Here
⏹ USB का अविष्कार किस ने किया था और USB का पूरा नाम जाने ...... Click Here
⏹ पेट्रोल ⛽ को फ्रीज🌡 में रख दे तो किया होगा ,किया वो बर्फ बनेगा ?...... Click Here
- 18+ की उम्र में किया करे और किया ना करे
- 18+ की उम्र में धियान रखने वाली बात
- 18+ की उम्र में ये 5 बातो का धियान रखना चाहिए