10 most dangerous roads in India || You-know.in

भारत में 10 सबसे खतरनाक सड़के  || 10 most dangerous roads in India || You-know.in 

आज हम भारत में मौजूद 10 सबसे खतरनाक सड़को (10 most dangerous roads in India) के बारे में जाने गे | 10 most dangerous roads in India वैसे तो भारत में बहुत सारे खतरनाक रास्ते है ,उन मेसे कुछ रास्ते जिस में  से 10 रास्तो के बारे में बता या है ,जियादा तर लोग एडवेंचर के लिए घूम ने के लिए लोग ऐसी जगह पे जाते है | 

Table Of Concant

  1. गोटा लूप्स  ( Gota Loops in Hindi )
  2. कोली हिल रोड ( Koli Hill Road in Hindi )
  3. ज़िगज़ैग रोड ( Zigzag Road In Sikkim )
  4. नेशनल हाईवे 22 ( National Highway 22 in Hindi )
  5. जोजी ला पास ( Zoji La Paas in Hindi )
  6. चांग ला पास  ( Chang la Pass in Hindi )
  7. बूम ला पास ( Bum La Paas in Hindi )
  8. रोहतांग पास ( Rohtang Pass in Hindi )
  9. लेह मनाली हाईवे ( Leh Manali Highway in Hindi )
  10. खरदुंग ला पास ( Khardung La Pass in Hindi )

1. गोटा लूप्स ( Gota Loops in Hindi )


Google Map Link :- https://goo.gl/maps/xjE61xPLcTDG94MS8

Gota Loops हिमाचल प्रदेश के मनाली और लेह के रास्ते में आता है ,Gota Loops 17,000 फिट उचाई पर वीरान पहाड़ीओ के बिच है | Gota Loops मार्ग पर खतरनाक 21 घुमावदार चक्करो वाले हेयर पिन बेड को गेटा लूप्स कहा जाता है | दरसल हेयर पिन बेड 180 डिग्री के घुमावदार रास्ते को कहा जाता है | 

                        इस Gota Loops के रास्ते को भारत का सबसे खतरनाक रास्ता भी माना गया है | इस 21 चक्कर वाला गाटा लूप को विश्व के सबसे खतरनाक हेयर पिन बेड में गिना जाता है | और इस जगह को कई अन्य कारण  से भी जानते है जिस की एक लंबी कहानी है | (10 most dangerous roads in India)

2.कोली हिल रोड ( Koli Hill Road in Hindi )


Google Map Link :- https://goo.gl/maps/hacdKJZ854BTehpm7

Koli Hill Road तमिलनाडु राज्य में स्थित है , इस रोड में लगातार 70 निरंतर हेयरपिन मोड़ है | कोली हिल नाम से ही पता चलता है की ये घाट की पहाड़ियों में सबसे खतरनाक रास्ते के मोड़ है | इसी लिए इसे मौत का पहाड़ कहा जाता है , कोली हिल रोड तमिलनाडु में अगया गंगई झरने और शिव मंदिर के लिए प्रसिद्ध है ,इस लिए Koli Hill Road  Bikers और Travelers को काफी जियादा आकर्षित करता है | (10 most dangerous roads in India)


3.ज़िगज़ैग रोड इन सिक्किम ( Zigzag Road In Sikkim in Hindi )


Google Map Link :-https://goo.gl/maps/LZPNR2NFJq86jte96

Zigzag Road सिक्किम में 11,200 फुट की उचाई पर स्थित है | इस लिए  ज़िगज़ैग रोड पे यात्रा करते समय आपको काफी जियाद सभाल कर यात्रा करनी जरुरी है ,क्यों की इस रास्ते में आपको कई जियादा भयानक मोड़ मिलते है | इस  Zigzag Road को पहाड़ीयो को काट कर बनाया गया है | Sikkim की 3-लेवल ज़िगज़ैग रोड है जिस में कई भयानक मोड़ मिलते है | इस रोड की यात्रा एक रोमांचक सफर है जो कभी कभी खतरनाक भी हो सकता है | (10 most dangerous roads in India)

4.नेशनल हाईवे 22 ( National Highway 22 in Hindi )


Google Map Link :-

National Highway 22 एक राष्ट्रीय राजमार्ग है। ये अंबाला से शुरू होकर हरियाणा और हिमाचल प्रदेश से होकर जाती है | सड़क बहुत डरावनी है ,और ये 459 किलोमीटर से अधिक तक फैली हुई है ,जिसे विभिन्न श्रृंखलाओ में भी चित्रित किया गया है | National Highway 22 पर पुल और सुरंग बहुत जैसे आने जाने का रास्ता  ख़राब स्थिति में है ,जिसे दुर्घटनाओं की संभावना जियादा होती है | National Highway 22 को भारत देश में तिब्बत रोड के रूप में भी जाना जाता है |  (10 most dangerous roads in India)

5.जोजी ला पास ( Zoji La Paas in Hindi )


Google Map Link :-https://goo.gl/maps/eZ49Ck97E9QMfDig6

भारत में स्थित लद्दाख क्षेत्र में Zoji La Paas आया है ,जो की एक उच्च और खतरनाक पर्वतीय दर्रा (Pass) है | जोजी ला पास 3,538 मीटर की उचाई पे स्थित है |  और इस जगह में बारिश के मौसम में ये पास काफी खतरनाक हो जाता है | बारिश की वजह से इस रास्ते पर काफी सारा कीचड़ हो जाता है ,जिस की वजह से ये सड़क काफी खतरनाक हो जाती है | इस कारण से  ज़ोजि ला पास  (Zoji la Pass)  भारत देश के सबसे खतरनाक सड़क में से एक है | ज़ोजि ला पास को अक्सर लद्दाख के प्रवेश द्वार के रूप में नामित (Nominated) किया जाता है | (10 most dangerous roads in India)

6.चांग ला पास  ( Chang la Pass in Hindi )


Google Map Link :-https://goo.gl/maps/dtKp7ocqZZpqJd7s6

चांग ला पास (Chang La Pass)  भारत देश के लद्दाख क्षेत्र में स्थित एक पहाड़ी दर्रा है ,ये दर्रा 5,360 मीटर (17,590 फुट) की उचाई पर कराकोरम की लद्दाख पर्वतमाला नाम के उपश्रेणी में लेह से पांगोंग झील के रास्ते में स्थित है | ये दर्रा (Pass) जियादातर बर्फ से ढका रहता है ,इस के कारण से ये  रास्ता फिसलन भरा रहता है और ये रास्ता काफी खतरनाक हो जाता है | चांग ला पास 17,590 फुट  उचाई पर होने की वजह से यहाँ पर सास फूल ने की घटना कई बार सामने आई है | इस लिए चांग ला पास (Chang La Pass) में जाने के लिए गरम कपडे और मेडिकल किट जैसी उपयोगी चीजों को अपने साथ लेजानी की सलाह दी जाती है | (10 most dangerous roads in India)

7.बूम ला पास ( Bum La Paas in Hindi )


Google Map Link :-https://goo.gl/maps/ugVVZGW7868icvCj7

बूम ला पास (Bum La Pass) भारत देश के अरुणाचल प्रदेश और तिब्बत (चीन-नियंत्रित) के ल्होखा विभाग के बीच हिमालय का एक पहाड़ी दर्रा (Pass) है। Bum La Pass अरुणाचल पर्वत की शृंखलाओ पर 16 फिट से ऊपर की उचाई पर स्थित है | यहाँ बहुत सारे बौध आश्रम हैं। बूम ला पास में दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा आश्रम हे | जहां तिब्बती आध्यात्मिक गुरू दलाई लामा ने शरण ली थी। बूम ला-पास सालभर बर्फ से ढका रहता है | बूम ला पास (Bum La Pass) वास्तव में घातक है | और इस में तेज़ किनारो और सड़क मार्ग है | (10 most dangerous roads in India)

8.रोहतांग पास  ( Rohtang Pass in Hindi )


Google Map Link :- https://goo.gl/maps/SEiowC8nEq3VF1da6

रोहतांग का अर्थ है ,लाशो का मैदान जो की उस  के साथ  जुड़ा खतरे का सुझाव देता है | रोहतांग दर्रा (Rohtang Pass) भारत के हिमाचल प्रदेश राज्य में कुल्लू घाटी और लाहौल और स्पीति घाटियों के बीच 3,980 मीटर (13,058 फुट) की ऊँचाई पर स्थित एक हिमालय का दर्रा (Pass) है। रोहतांग दर्रा एक खतरनाक मार्ग के साथ साथ हिमाचल प्रदेश का प्रमुख पर्यटक स्थल भी है | यह हिमालय की पीर पंजाल श्रेणी के पूर्वी भाग में मनाली से 51 किमी ही दूर है। ये साल भर हिमग्रस्त रहता है।  (10 most dangerous roads in India)

9.लेह मनाली हाईवे  ( Leh Manali Highway in Hindi )


Google Map Link :-https://goo.gl/maps/Tt7zcwmsCrdyjZVU9

लेह मनाली हाईवे (Leh Manali Highway) लाहौल और स्पीति की खूबसूरत घाटियों से होकर गुजरती है ,और ये हाइवे कोई साधारण सड़क नहीं है | Leh Manali Highway 479 किलोमीटर लंबा एक विस्मयकारी मार्ग हे जो चुनोतिओ से भरी हुई है ,इस लिए मार्ग पर गाड़ी चलाना बहुत खतरनाक है | Leh Manali Highway सर्दियों के समय ये बरफ से ढकी हुई होती है और सिर्फ गर्मियों के सीजन में ही खुली होती है | (10 most dangerous roads in India)

10.खरदुंग ला पास ( Khardung La Pass in Hindi )


Google Map Link :-https://goo.gl/maps/jFRQjR9xZLmbyrtB6

खरदुंग ला पास (Khardung La Pass) भारत के जम्मू और कश्मीर के लद्दाख क्षेत्र में लेह के पास एक उच्च पहाड़ी दर्रा है | खरदुंग ला पास की उचाई  5,359 m (17,582 ft) जितनी है | खारदुंग ला पास भारत की सबसे खतरनाक सडको में से प्रमुख सडक मानी जाती है ,और ये सबसे खतरनाक सड़क के साथ-साथ खरदुंग ला पास सबसे अधिक देखे  जाने वाली सड़को में से एक है | इस लिए यात्रियों के लिए विशिष अनुमति की आवश्यकता होती है | (10 most dangerous roads in India)

⏹ You-Know.in के बारे में जाने 

दोस्तों ये थी भारत में 10 सबसे खतरनाक सड़के  || 10 most dangerous roads in India || You-know.in इस के बारे मे कुछ जानकारी तो ये जानकारी आपको केसी लगी इस के बारे में आप हमें Comment कर के बताना और ये जानकारी अच्छी लगी होतो इसे अपने दोस्तों के साथ Share करे ,इस जानकारी में आपको कुछ दिकत हो तो आप हमें कॉन्टेक्ट कर सकते है |

तो दोस्तों You-Know.in इस Web Site में आपको कुछ अलग जानकारी और अजब-गजब  GK Question के Answers मिलेंगे और वो भी हिन्दी  भाषा में 
दोस्तों आपको इस SITE  से कुछ जानने को मिला हो तो आप हमारे SITE को Follow करे |  You-Know.in 

ये जरूर पढ़े :-
10 most dangerous roads in India

⏹ झिझक या शर्म  कैसे दूर करे ...... Click Here 

⏹ USB का अविष्कार किस ने किया था  और USB का पूरा नाम जाने ...... Click Here

⏹ पेट्रोल ⛽ को फ्रीज🌡 में रख दे तो किया होगा ,किया वो बर्फ बनेगा ?...... Click Here

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.