बारिश में इंटरनेट स्लो क्यों हो जाती है ?..|| You-Know

बारिश में इंटरनेट स्लो क्यों हो जाती है ?..  


आज कल सभी लोग इंटरनेट का उपयोग करते है और उन लोगोने ये तो जरूर सोचा होगा की बारिश के समय में इंटरनेट की स्पीड कम क्यो  हो जाती हे आज हम ये जाने गे की बारिश में इंटरनेट स्लो क्यों हो जाती है Why Dose The Rain Make The Internet Slow 

            Internet का उपयोग हम अपने Smart Phones में Laptop में Computer में करते है और हम इंटरनेट को Wi-fi से भी उपयोग करते है जब मौसम सामान्य होता है तो ये रेडियो वेव्स  आसानी से हमारे फोन और Wi-fi तक आ पाता  है मतलब की जब हवा में पानी कम होता है तो ये रेडियो वेव्स आसानी से हमारे Smart Device के पास आ पाते है | 


लेकिन जब बारिश हो रही होती हे और हवा में पानी ज्यादा होता है तो ये ठीक से ट्रेवल करके हमारे पास नहीं आ पाती है और नेटवर्क भी ठीक से काम नहीं करता जिस की वजह से इंटरनेट स्लो हो जाता है | 


इन के आलावा घर में DTH का Connection हो उस में भी सेटेलाइट के द्वारा ही सिग्नल भेजा जाता है ,ये भी बारिश के समय सिगनल नहीं मिलता हे जिस की वजह  सैटेलाइट और डिश के बीच पानी का दबाव बढ़ने के कारण ये सिग्नल ठीक से नहीं जा पा रहे हैं। और सिगनल ठीक से नहीं पकड़ता है | 

⏹ दोस्तों ये थी बारिश में इंटरनेट स्लो क्यों हो जाती है उस के बारे मे  हमने जाना , दोस्तों आपको इस SITE  से कुछ जानने को मिला हो तो आप हमारे SITE को Follow करे |  You-Know.in किस कारण से कुंभकर्ण 

ये जरूर पढ़े :-

⏹ झिझक या शर्म  कैसे दूर करे ...... Click Here

⏹ USB का अविष्कार किस ने किया था  और USB का पूरा नाम जाने ...... Click Here

⏹ पेट्रोल ⛽ को फ्रीज🌡 में रख दे तो किया होगा ,किया वो बर्फ बनेगा ?...... Click Here 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.