वैसे तो कई सारे खेल होते है, जिस मै अच्छा प्रदशन करने वाले खेलाड़ीओ को इनाम के तोर पर ट्रॉफी दी जाती है, वैसा ही खेल है "क्रिकेट" (Cricket) जिस में की कई तरह की ट्रॉफी दी जाती है, जिस के अलग-अलग नाम हे, आज हमने क्रिकेट में दिए जाने वाले प्रसिद्ध ट्रॉफी के नाम और उस के बारे में कुछ जानकारी दी हुई , और उस नाम को याद करने के लिए Trick भी बताई हुई है | जिसे आपको को सारे प्रसिद्ध ट्रॉफी के नाम याद रहे गे |
क्रिकेट से सम्बंधित ट्रॉफी के नाम और जानकरी / Trick |
क्रिकेट में दिए जाने वाली प्रसिद्ध Trophy के नाम :-
- रोहिंटन ट्रॉफी
- जी डी बिडला ट्रॉफी
- ईरानी ट्रॉफी
- रणजी ट्रॉफी
- सी के नायडू ट्रॉफी
- दिलीप ट्रॉफी
- कूचबिहार ट्रॉफी
- झांसी की रानी ट्रॉफी
- देवधर ट्रॉफी
क्रिकेट (Cricket) खेल में दिए जाने वाली प्रसिद्ध Trophy के नाम याद रखने की Trick
:- इस Trick को याद करने के लिए आपको सभी ट्रॉफी के पहले अक्षर को याद रखना होगा, जिसे की एक वाक्य बनता है, जिसे याद करके आप सभी Trophy के नाम याद कर सकते है |
Trick :- रोजी रईस दिलीप को झांसा दे गई
रो - रोहिंटन ट्राफी
जी - जी डी बिडला ट्राफी
र - रणजी ट्राफी
ई - ईरानी ट्राफी
स - सी के नायडू ट्राफी
दिलीप - दिलीप ट्राफी
को - कूचबिहार कप
झांसा - झांसी की रानी ट्राफी
दे - देवधर ट्राफी
दोस्तों ये थी क्रिकेट से सम्बंधित ट्रॉफी के नाम और जानकरी / #Shortcut Trick जिसे आप पढ़ कर याद रख सकते है | ये जानकारी आपको अच्छी लगी हो तो आप इसे #Share, #Comment और You-Know साइट को #Follow करे |
🛑 यदि आपके पास साइट, या इस विज्ञापन और किसी भी अन्य समस्या के बारे में कोई प्रश्न है, तो कृपया Gmail ID पर संपर्क करें |