जियादा तर लोगो को पढ़ा हुवा आसानी से याद नहीं रहता है, वो लोग पढ़ा हुवा याद रखने के लिए Shortcut Trick का उपयोग करते है, #Shortcut #Tricks का उपयोग करके कुछ भी याद रखा जा सकता है, वैसे ही हमने गंगा नदी के किनारे बसे प्रमुख शहर याद करने की Shortcut Trick के बारे में बताया हुवा है, जिसे निचे पढ़ सकते है |
Ganga nadi ke kinare base pramukh shahar yaad karne ki shortcut trick |
गंगा नदी के किनारे बसे प्रमुख शहर याद करने की Shortcut Trick नीचे दिए गई वाक्य में है, जोकि वाक्य में गंगा नदी के किनारे बसे प्रमुख शहरो के नाम के प्रथम (पहले) अक्षर से शुरू होता है | जिसे की शहर का पूरा नाम याद रहे |
"काना बाप हवाई वेग से भागा"
काना - का मतलब - कानपुर
ब - का मतलब - बक्सर
प - का मतलब - पटना
ह - का मतलब - हरिद्वार
वा - का मतलब - वाराणसी
ई - का मतलब - ईलाहाबाद
वेग - का मतलब - वेगुसराय
से - का मतलब - साहेबगंज
भागा - का मतलब - भागलपुर
दोस्तों ये थी गंगा नदी के किनारे बसे प्रमुख शहर याद करने की #Shortcut Trick जिसे आप पढ़ कर याद रख सकते है | ये जानकारी आपको अच्छी लगी हो तो आप इसे #Share, #Comment और You-Know साइट को #Follow करे |
यदि आपके पास साइट, या इस विज्ञापन और किसी भी अन्य समस्या के बारे में कोई प्रश्न है, तो कृपया Gmail ID पर संपर्क करें |