कैंसर कितने प्रकार के होते हैं || (what are the types of cancer)
cencer kitne prakar ke hote hain
कैंसर कितने प्रकार के होते है |
Content Of Table
- कैंसर किया है ? || ( What Is Cancer? )
- कैंसर कैसे फैलता है इन हिंदी? || ( How does cancer spread in Hindi? )
- कैंसर होने का कारण क्या है? || ( What is the cause of cancer? )
- कैंसर के शुरुआती लक्षण क्या है? || ( What are the early signs of cancer? )
- कैंसर कितने प्रकार के होते हैं || ( what are the types of cancer )
- सबसे ज्यादा कौन सा कैंसर होता है? || (Which cancer causes the most? )
1.कैंसर किया है? || ( What Is Cancer? )
आज हम कैंसर कितने प्रकार के होते हैं ये जानने से पहले कैंसर किया है ? ये जान लेते है | मानव शरीर में कई सारि कोशिकाए होती है, और उन कोशिकाओ का लगातार विभाजन होता रहता है | जोकि एक सामान्य सी प्रक्रिया है, जिस पर मानव शरीर का पूरा नियंत्रण (controlled) रहता है | लेकिन जब शरीर के किसी अंग की कोशिकाओं पर शरीर का नियंत्रण नहीं रहता है, जिस के बाद कोशिकाए असामान्य रूप से बढ़ने लगती है जिसे कैंसर कहते है |
2.कैंसर कैसे फैलता है इन हिंदी? || ( How does cancer spread in Hindi? )
कैंसर कितने प्रकार के होते हैं ये जानने से पहले ये भी जान लेते है की कैंसर कैसे फैलता है | कैंसर कोशिका एक जगह से शुरू होकर पूरे शरीर में फैल सकती है। कैंसर पैदा करने वाले पदार्थों को कार्सिनोजेन यानी कैंसरजनक कहा जाता है। यह कार्सिनोजेन कुछ भी हो सकता है जैसे तंबाकू, तंबाकू का धुआं, पर्यावरण, वायरस आदि। कैंसर होने की वजहें देखी जाएं तो ज्यादातर कैंसर दूषित वातावरण के कारण होता है।
3.कैंसर होने का कारण क्या है? | ( What is the cause of cancer? )
जैसे की कैंसर के अलग-अलग प्रकार है वैसे ही सभी प्रकार के कैंसर होने के लिए अलग-अलग कारण भी है | कैंसर होने के पीछे का कारण हमारे खाने-पिने या तो कोई गलत आदते भी कैंसर होने की वजह हो सकती है | इन के बारे में कुछ जानकारी नीचे दी हुई है |
- धूम्रपान-सिगरेट या बीडी, के सेवन से मुंह, गले, फेंफडे, पेट और मूत्राशय का कैंसर होता है।
- तम्बाकू, पान, सुपारी, पान मसालों, एवं गुटकों के सेवन से मुंह, जीभ खाने की नली, पेट, गले, गुर्दे और अग्नाशय का कैंसर होता है |
- शराब के सेवन से श्वांस नली, भोजन नली, और तालु में कैंसर होता है।
- धीमी आचॅं व धूंए मे पका भोजन (स्मोक्ड) और अधिक नमक लगा कर संरक्षित भोजन, तले हुए भोजन और कम प्राकृतिक रेशों वाला भोजन(रिफाइन्ड) सेवन करने से बडी आंतो का कैंसर होता है।
- कुछ रसायन और दवाईयों से पेट, यकृत(लीवर) मूत्राशय के कैंसर होता है।
- लगातार और बार-बार घाव पैदा करने वाली परिस्थितियों से त्वचा, जीभ, होंठ, गुर्दे, पित्ताशय, मुत्राशय का कैंसर होता है।
- कम उम्र में यौन सम्बन्ध और अनेक पुरूषों से यौन सम्बन्ध द्वारा बच्चेदानी के मुंह का कैंसर होता है।
4.कैंसर के शुरुआती लक्षण क्या है? || ( What are the early signs of cancer? )
कैंसर के शरूआती लक्षण में पहला लक्षण अक्सर अचानक वजन घट जाना, पेट में दर्द होना, पीठ दर्द होना आदि होता है | इस के दुसरे लक्षणों में कब्ज ,कांपना ,डायरिया ,बुखार ,जियादा भूख या प्यास लगना ,खून के थक्के बनना ,पाचन में समस्या ये सभी कैंसर के शरूआती लक्षणो में से है | इन सभी शुरुआती लक्षणों के इलावा अलग-अलग कैंसर के अलग-अलग लक्षण होते है
5.कैंसर कितने प्रकार के होते हैं || ( what are the types of cancer )
अब तक कैंसर कितने प्रकार के होते है वो डॉक्टरो ने और शोधकर्ताओ ने मिलकर कैंसर के अब तक 200 जितने प्रकार को खोज निकला है | और ये 200 प्रकार के कैंसर के लक्षण भी अलग-अलग है | लेकिन आपको इस पोस्ट में कैंसर कितने प्रकार के होते है, यानिकि मुख्य तोर पे जो लोगो को तेजी से अपना शिकार बनता है उसी प्रकार के बारे में बता या गया है |
कैंसर कितने प्रकार के होते है, इस में से कुछ कैंसर मुख्य प्रकार के हे जिस के बारे में नीचे दिए हुई है | कैंसर कितने प्रकार के होते है
- ब्रेन कैंसर | brain cancer
कैंसर के मुख्य प्रकार में से एक है, ब्रेन कैंसर ये कैंसर मानव शरीर के सिर वाले भाग में होता है | ब्रेन कैंसर पीड़ित व्यक्ति के सिर में ट्यूमर यानिकि गांठ बन जाती है, और ये गांठ सयम के साथ-साथ बढ़ने लगती है | जो की समय बीतते गांठ पुरे दिमाग में फैल जाती है | इस कैंसर को ब्रेन ट्यूमर भी कहते है |
- ब्लड कैंसर | blood cancer
ब्लड कैंसर लोगो के बिच सबसे तेजी से बढ़ने वाला कैंसर के प्रकार में से एक प्रकार है | जोकि ये कैंसर सबसे जियादा होता है | ब्लड कैंसर में पीड़ित व्यक्ति के रक्त कोशिकाओ में ही कैंसर हो जाता है, जिस की वजह से पीड़ित व्यक्ति के शरीर में रक्त यानिकि खून की कमी हो जाती है | ब्लड कैंसर एक ऐसा कैंसर है जो की पुरे शरीर में सबसे तेज़ फेल शुरू हो जाता है |
- बोन कैंसर | Bone Cancer
बोन कैंसर हड्डीऔ में होता है | इस कैंसर में पीड़ित व्यक्ति के हड्डीओं में दर्द होता है जोकि इस कैंसर का सामान्य लक्षण है | कई बार हड्डीओं में चोट लगने के कारण या पुराने चोट के कारण भी बोन कैंसर हो सकता है | इस कैंसर में वक्त के साथ-साथ चोट लगी उस जगह पे दर्द में इजाफा होता है और उस भाग में सूजन होती है | ये कैंसर में हड़िया बहुत ही कमजोर हो जाती है जिस की वजह से आघात लगने पर फ्रेक्चर होने का जोखम बढ़ जाता है |
- स्तन कैंसर | breast cancer
स्तन कैंसर के पीड़ित जियादा तर महिलाए होती है, इस का मतलब ये नहीं की ये कैंसर पुरुष को नहीं होता है ये पुरुष को भी होता है लेकिन बहुत ही कम होता है | स्तन कैंसर पीड़ित के स्तन में एक गांठ बन जाती है | जोकि समय के साथ-साथ वो गांठ बड़ी होती रहती है और इसे पीड़ित व्यक्ति को काफी जियादा दर्द महसूस होता है | स्तन कैंसर को ब्रैस्ट कैंसर भी कहा जाता है |
- स्किन कैंसर | skin cancer
स्किन कैंसर एक ऐसा कैंसर है जो की पीड़ित व्यक्ति के त्वचा (Skin) की कोशिकाओ में विकसित होने लगती है | जो लोग धुप के जियादा संपर्क में होते है उन लोगो में स्किन कैंसर के जियादा मामले देखे गई है | और ये कैंसर हर प्रकार के व्यक्ति में देखा गया है |
- लिवर कैंसर | liver cancer
लिवर कैंसर की सटीक कारण अभी तक पता नहीं है, लेकिन ये कैंसर खाने-पीने की गड़बड़ी ,हेपेटाइटिस वायरस संक्रमण के अधिक समय से होने के कारण या लिवर में कोई बीमारी होने से भी ये लिवर कैंसर हो सकता है। लिवर कैंसर पीड़ित व्यक्ति के लिवर में कैंसर की कोशिका पैदा हो जाती है | तब लिवर कैंसर होता है |और ये कैंसर के मुख्य प्रकारो में से एक है लिवर कैंसर |
- लंग कैंसर | lung cancer
लंग कैंसर भी सबसे जियादा होने वाला कैंसर है ,क्योकि ये कैंसर शराब पीने से ,गुटका खाने से , या किसी भी प्रकार के नशीले पदार्थ का सेवन करने से कैंसर हो सकता है | लंग कैंसर फेफड़ो की जगह पर एक तरल पदार्थ का जमाव कर देता है, और जिस की वजग से सांस लेने में परेशानी होती है , और अगर आपकी आवाज में किसी प्रकार का भारीपन या हल्कापन यातो किसी भी प्रकार का दबाव को महसूस करते हो तो ये सब लक्षण लंग कैंसर के हो सकते है |
- मुंह का कैंसर | mouth cancer
मुंह का कैंसर जियादा तर पान मसाले खाने वाले लोगो को जियादा होता है | इसे कैंसर को अंग्रेजी में माउथ कैंसर (mouth cancer) कहते है | इस कैंसर में पीड़ित व्यक्ति के मुंह में उत्पन्न टिश्यू होते है जो होंठ, मसूड़े या जीभ को प्रभावित कर सकता है। जिसे ये कैंसर होने की संभावना बढ़ जाती है, अगर इसे उचित समय पर ठीक न किया जाएं तो व्यक्ति के लिए जान लेवा साबित हो सकता है। मुंह में छाले अधिक समय से होना , अचानक से वजन कम हो जाना ,गले में सूजन की समस्या बढ़ना ,कुछ खाई तो उसे निगलने में कठिनाई होना ऐसे और भी मुंह के कैंसर के लक्षण है |
- पेट का कैंसर | colon cancer
पेट का कैंसर ये जियादा तर खाने पिने में धियान नहीं रखते वैसे लोगो को जियादा तर होता है | पेट के कैंसर में पेट की सबसे भीतरी परत में म्यूकस-उत्पादक कोशिकाओं में शुरू होता है। और ये फिर बढ़ता ने और फैलता लगता है | ये कैंसर पहले पेट की दीवार में फैलता है और फिर बढ़ कर आस पास के उत्तकों में फैल जाता है। बाद में ये जिगर (यकृत), फेफ़ड़े और पेरिटोनियम में फैल जाता है। पेट में दर्द रहना ,भूख न लगना ,वजन कम हो जाना ,हिमोग्लोबिन में कमी ,खाना अपच पेट में जलन और पेट फूलना ,मल में लाल खून का धब्बा या काले रंग का मल ऐसे और भी पेट के कैंसर के लक्षण है |
6.सबसे ज्यादा कौन सा कैंसर होता है? || ( Which cancer causes the most? )
वैसे तो पूरी दुनिया में लंग कैंसर (फेफड़ों का कैंसर) के कारण मरने वालों की संख्या सबसे ज्यादा है. साल 2007 में करीब 88,000 की मौत इसी भयंकर रोग के कारण हुई थी | सबसे ज्यादा कौन सा कैंसर होता है? इस के लिस्ट में ब्लड कैंसर का नाम भी शामिल है, इस कैंसर में ब्लड में ही कैंसर पनपने लगता है जिस के कारण से ये काफी तेजी से पुरे शरीर में फेल न शुरू हो जाता है | इस ले इलावा स्किन कैंसर के भी कई सारे नए केस तेजी से सामने आ रहे है |
7. कैंसर से बचाव के उपाय || ( Cancer prevention tips )
हमरे शरीर को हानि पोहचने वाले खाने-पीने का सेवन नहीं करना चाहिए , जैसे की धूम्रपान, तम्बाकु, सुपारी, चना, पान, मसाला, गुटका, शराब आदि का सेवन न करें। और हमें विटामिन युक्त और रेशे वाला पौष्टिक भोजन खाना चाहिए | जिस में आप अनाज, दाले, हरी सब्जी, फल जैसे भोजन खाना चाहिए | कीटनाशक एवं खाद्य संरक्षण रसायणों से युक्त भोजन धोकर खाना चाहिए।
⏹ You-Know.in के बारे में जाने
दोस्तों ये थी कैंसर कितने प्रकार के होते है || ( what are the types of cancer ) || You-know.in इस के बारे मे कुछ जानकारी तो कैंसर कितने प्रकार के होते है, जानकारी आपको केसी लगी इस के बारे में आप हमें Comment कर के बताना और कैंसर कितने प्रकार के होते है की जानकारी को अपने दोस्तों के साथ Share करे |
तो दोस्तों You-Know.in इस Web Site में आपको कुछ अलग जानकारी और GK Question के Answers मिलेंगे और वो भी हिन्दी भाषा में | You-Know.in
यदि आपके पास साइट, या विज्ञापन और किसी भी अन्य समस्या के बारे में कोई प्रश्न है, तो कृपया Gmail ID पर संपर्क करने में संकोच न करें
ये जरूर पढ़े :-
⏹ झिझक या शर्म कैसे दूर करे ...... Click Here
⏹ कैंसर कितने प्रकार के होते है। .... Click Here
⏹ USB का अविष्कार किस ने किया था और USB का पूरा नाम जाने ...... Click Here
⏹ पेट्रोल ⛽ को फ्रीज🌡 में रख दे तो किया होगा ,किया वो बर्फ बनेगा ?...... Click Here