दादी माँ के नुस्खे इन हिन्दी || (Dadi maa ke nuskhe in hindi)
- आपके घर में खाने के लिए अगर चावल बना रहे हो तो आप इसके पानी में 1 चम्मच घी और कुछ बूंद नीबू के रस को डालते हो तो आपके चावल खिले-खिले और चावल बिलकुल ही सफ़ेद बने गे |
- अगर आपके घर में कोई महेमान आया हो और आप उन के लिए सूजी (रवा) का हलवा बनाना चाहते हो तो आप सूजी का हलवा बनाते वक्त हलवे में आधा चम्मच बेसन भी मिला ले ,बेसन मिलाने की वजह से सूजी के हलवे का स्वाद दुगना हो जाएगा |
- आप लोग मलाई से ज्यादा से ज्यादा मात्रा में घी निकलने के लिए उसमे बर्फ डालकर मिक्सी में चलाए ,जिसे सारा मक्खन अलग होकर ऊपर आ जायगा और मठा नीचे रह जाएगा इस मटे का इस्तेमाल आप कढ़ा या रवा इडली का बैटर बनाने के लिए कर सकती हो |
- छोटे बच्चे के पेट में कीड़े हो तो सुबह में और साम के समय में प्याज का रास गरम करके 1 तोला पिलाने से कीड़े अवश्य मर जाते है | और धतूरे के पतों का रस निकालकर उसे गर्म करके गुदा पर लगाने से चुन्ने (लघु कृमि) से आराम हो जाता है |
- 1 नींबू का रस 1 गिलास जल में रोज खाली पेट पिने से मोटापा दूर हो जाता है | ऐसा 3 महीने तक लगातार एक गिलास पीना चाहिए | ये उपचार गर्मी और बरसात के दिनों में तो ये उपाय खास कर लाभदाई होता है |
- रातो को आधा चम्मच त्रिफला एक कप पानी में दाल कर रखे और सुबह में कपडे से छान कर इस जल से आखो को धोए , चश्मा उतर जायेगा | पानी को छान ने के बाद जो पाउडर बचता है, उसे फिर से एक गिलास पानी में डालकर रख दे ,और उस पानी को रात को पी ले उसे पेट साफ होगा और कोई रोग एक साल में नहीं रहेगा |
दोस्तों ये थी दादी माँ के नुस्खे इन हिन्दी || (Grandmother's recipe in Hindi) || You-know.in इस के बारे मे कुछ जानकारी तो दादी माँ के नुस्खे इन हिन्दी की जानकारी आपको केसी लगी इस के बारे में आप हमें Comment कर के बताना और दादी माँ के नुस्खे इन हिन्दी की जानकारी को अपने दोस्तों के साथ Share करे |
तो दोस्तों You-Know.in इस Web Site में आपको कुछ अलग जानकारी और GK Question के Answers मिलेंगे और वो भी हिन्दी भाषा में | You-Know.in
यदि आपके पास साइट, या विज्ञापन और किसी भी अन्य समस्या के बारे में कोई प्रश्न है, तो कृपया Gmail ID पर संपर्क करने में संकोच न करें
ये जरूर पढ़े :-
दादी माँ के नुस्खे इन हिन्दी || (Grandmother's recipe in Hindi)
Dadi maa ke nuskhe in hindi
दादी माँ के नुस्खे इन हिन्दी
⏹ झिझक या शर्म कैसे दूर करे ...... Click Here
⏹ USB का अविष्कार किस ने किया था और USB का पूरा नाम जाने ...... Click Here