आप लोगो ने जभी रात के समय में फोटो खींची होगी, तब आप ने एक बात पर जरूर से धियान दिया होगा की, आप ने खींची हुई फोटो मैं, आँखे लाल रंग की यानिकि आँखें लाल दिखाई दी होगी, ऐसा क्यों होता है, इस के बारे में आप ने कभी ना कभी सोचा ही होगा, आज हमने इसी के बारे में पूरी जानकारी दी हुई है |
रात को खींची गई Photo मैं आखें लाल कैसे आती है ? |
इस का दूसरा कारण ये भी है की हमारे आँखो की पुतली सिर्फ एक खोखला भाग है, जिस के पीछे के हिस्से को कोरोइड (Choroid) कहते है उस भाग पर जब रात को प्रकाश पडता है तब वो लाल रंग का दिखाई देता है, जिस की वजह से रात को खींची हुई फोटो में आँखे लाल दिखाई देती है |
रात को खींची हुई फोटो में आँखे लाल दिखाई देती है उसे बचने के कुछ उपाय
- कैमरे में दिया हुवा रेड-आई रिडक्शन फीचर चालू करदे |
- रात को फोटो खींचते समय सीधे कैमरा में न देखे |
- रात को फोटो खींचते समय अपने आसपास अच्छी रोशनी रखे |
- रात को फोटो खींचते समय कैमेरे का फ्लैश बंद रखे |
- रात को फोटो खींचते समय कैमरे में ISO सेटिंग कर के भी इसे रोका जा सकता है |
- रात को फोटो खींचते समय अगर आपके पास SLR (Single Lens Reflex) कैमेरा है तो उसे अलग से लगाने वाली बाहरी फ्लैश का उपयोग करे |
आज हमने जाना की रात को खींची गई Photo में आँखे लाल क्यों आती है ?... और इसे बचने के बारे में भी बताया हुवा है, ये जानकारी आपको अच्छी लगी हो तो आप इसे Share कर सकते है, और आप इस Site को Follow कर सकते है |
अगर आपको कोई प्रश्न है या कोई समस्या है तो आप हमें नीचे दिए गई Email ID पर संपर्क कर सकते है