मानव शरीर मे खाली इंजेक्शन लगा देने पर क्या प्रतिक्रिया होती है
Manav sarir main khali injection laga dene par kya hota hai
मानव शरीर के साथ कोई भी प्रकार का खिलवाड़ या कोई भी प्रकार का प्रयोग करना काफी खतरनाक साबित हो सकता है | जो की शरीर को कई तरीके से नुकशान पहुंचा सकता है, जिसे आपकी जान को भी खतरा रहता है | अलग आप भी सोच रहे है, की जो हमारे शरीर मैं खाली इंजेक्शन को लगाया जाये की जिस में खाली हवा भरी होती है वो इंजेक्शन जो शरीर में लगा दे तो किया होता है | आज हमने इसी बारे मे बताया हुवा है की Manav Sarir Main Khali Injection Laga Dene Par Kya Hota Hai ये जानने के लिए आप इसे पूरा पढ़े जिसे आपको इसके बारे में सारी जानकारी मिल जाएगी |
Manav sarir main khali injection laga dene par kya hota hai
Manav Sarir Main Khali Injection Laga Dene Par Kya Hota Hai
आप लोगो ने कई बार हस्पतालो (Hospital) मैं देखा होगा की जभी डॉक्टर किसी भी मरीज को इंजेक्शन लगा रहा होता है, तभी डॉक्टर इंजेक्शन की सीरीज में से थोड़ी सी मात्रा मे दवाई को बहार निकाल देता है | जिसे की इंजेक्शन की सीरीज में मौजूद हवा के बुलबुलो को बहार निकाल सके | ये करना काफी आवश्यक होता है, अगर जो इंजेक्शन की सीरीज में से हवा के बुलबुलो को ना निकला जाये तो, हवा के बुलबुले रक्त के प्रवाह को रोक सकते है, जोकि शरीर के लिए काफी खतरनाक साबित हो सकता है |
ये एक सामन्य प्रक्रिया है, लेकिन इस में जरा सी लापरवाही हमारे लिए खतरा बन सकता है | इंजेक्शन लगा ते समय अगर सीरीज में हवा की मात्रा कम यानिकि की हवा के बुलबुले छोटे होते है, तो इसे जियादा फरक नहीं पड़ता है, लेकिन जो इंजेक्शन की सीरीज में हवा की मात्रा जियादा हो और वो इंजेक्शन लगाया जाये तो हवा का प्रवाह होकर ह्दय या फेफड़ो में पहुंच जाये तो रक्त का प्रवाह अवरुद्ध हो सकता है जिसे की हमें खतरा हो सकता है | खाली इंजेक्शन को लेकर आप धियान रखे इसे आप मजाक ना समझे इसे जान भी जाने का खतरा रहता है, तो खाली इंजेक्शन को लेकर कभी भी किसी के साथ मजाक न करे |