⛽ पेट्रोल को फ्रीज🌡 में रख दे तो किया होगा \\ GK IN HINDI (You-Know)
Table Of Content
- Intro
- पानी का फ्रीजिंग प्वाइंट क्या होता है |
- पेट्रोल का फ्रीजिंग प्वाइंट क्या होता है |
- Freezing Point किसे कहते हे और इस चीज से जुडी हुई बाते जाने गे |
- Inrto
किसी भी द्रव्य को ठोस रूप में यानि की बर्फ बनाने के लिए उस द्रव्य का फ्रीजिंग पॉइन्ट को 0 डिग्री सेल्सियश तक यातो उसे भी निचे तक उसे लाना पड़ता हे ,अगर पानी को हम 0 डिग्री सेल्शियस से भी निचे लेजाए तो पानी बर्फ बनना शुरू हो जाता हे ,पानी का रासायनिक फार्मूला H2O हे ,जिस में हाइड्रोजन और ऑक्सीजन मुख्य रूप से होता हे जिस कारण 0 डिग्री सेल्सियश पानी का फ्रीज़िंग पॉइन्ट होता हे , पानी का तापमान अगर -1 से लेकर -5 डिग्री सेल्सियश हो जाये तब पानी बर्फ बन जाता हे , यानिकि पानी का Freezing Point शून्य अंश सेल्सियस (00C) या 320 फारेनहाइट (320F) होता है।
2. पेट्रोल का प्वाइंट क्या होता है
पानी की तरह अगर पेट्रोल को भी ठोस रूप में यानि की बर्फ बनाने के लिए पेट्रोल को भी 0 डिग्री सेल्शियस से निचे के तापमान में लेजाना पड़ेगा ,पानी के फ्रीजिंग पॉइंट के तुलना में पेट्रोल का फ्रीजिंग पॉइंट काफी निचे होता है ,पेट्रोल का रासायनिक फॉर्मूला CnH2n+2 हे जिस में हाइड्रोजन और कार्बोन का मिक्सचर होता हे जिस कारण पानी के फ्रीजिंग पॉइंट से भी निचे पेट्रोल का फ्रीजिंग पॉइंट होता हे यानि पेट्रोल को -60 डिग्री सेल्सियश के तापमान में लेजाए तो पेट्रोल भी बर्फ बनना शुरू हो जाता हे ,Petrol का Freezing Point -60 डिग्री सेल्सियश है लेकिन पेट्रोल को अभी के समय में बर्फ नहीं बनाया जा सकता हे ,कियो की -60 डिग्री तक तापमान को लेजा सके वेसा फ्रीजर अभी बना ही नहीं हे
4. Freezing Point के बारेमे और इस चीज से जुडी हुई बाते जाने गे
= जिस तापमान में कोई भी तरल पदार्थ ठोस रूप में यानिकि बर्फ की तरह जम जाता हे ,उस तापमान को Freezing Point कहते है | शुद्ध पानी का Freezing point (हिमांक) शून्य अंश सेल्सियश (00C) या 320 फेरनहाइट (320F) होता है
= हिमालय यातो कोईभी बर्फीले जगह पे जहा पे इंसान का खून भी जम जाये उतनी ठंडी में भी कैरोसिन जेसे पेट्रोलियम तरल पदार्थ बिलकुल भी नहीं जमते है
= समुद्र तल से 18000 फिट की ऊंचाई पर तापमान -50 डिग्री तक नीचे चला जाता है फिर भी कैरोसिन जेसे पेट्रोलियम तरल पदार्थ बिलकुल भी नहीं जमते है ये बिल्कुल वसा ही होता है जेसा कि मेदानी इलाकों में होता हे
= हमारे घर में उपयोग में लेने वाला फ्रीजर का नुन्यतम तापमान 0 से -4 तक ही है और दीप फ्रीजर की बात करे तो वो भी सिर्फ -9 से -18 तक ही तापमान लेजा सकता है
= इस समय तक ऐसा कोई भी फ्रीजर नहीं बना जो -60 डिग्री तक तापमान को ले जाए